सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत- दुसरा गंभीर रूप से घायल
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा हैं की दोनों युवकों को एक चारपहिया वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया था.
बांगो थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि बाइक सवार 2 युवक कोरबा से बांगो की तरफ जा रहे थे। वे बांगो थाने से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि मुख्य मार्ग पर चारपहिया वाहन ने सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों युवक बाइक से नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चला रहे युवक 27 वर्षीय बलवीर गिरी की मौत अस्पताल ले जाने से पहले घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं गाड़ी के पीछे बैठा युवक राजकपूर मिरी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक बलवीर गिरी बांगो बावा पारा का रहने वाला बताया जा रहा है.
उक्त घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची बांगो थाना पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल रवाना किया। वहीं मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। बांगो थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि घटना के बाद कथित आरोपी ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया हैं। फिलहाल वाहन को जब्त कर लिया गया है और कथित आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.
