Wednesday, April 9, 2025
कोरबा न्यूज़

क्षेत्र के लोकप्रिय पार्षद की छवि खराब करने लिखाई गई झूठी रिपोर्ट: महापौर राजकिशोर प्रसाद

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के कुसमुंडा कोयला खदान में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी जिसमें ठेका कंपनी नीलकंठ के सदस्य के द्वारा वार्ड क्रमांक 59 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह के खिलाफ कुसमुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके विरोध में महापौर राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल शहर अध्यक्ष सपना चौहान सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण एवं एल्डरमैन के द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर संबंधित मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
इस संबंध में कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने बताया कि वार्ड पार्षद अमरजीत सिंह नगर निगम द्वारा आयोजित एमएससी की बैठक में शामिल थे उसके पश्चात रात के 10:00 बजे तक दोनों साथ में थे, इस प्रकार अमरजीत सिंह का इस घटना में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता है.
वही इस मुद्दे पर महापौर राजकिशोर प्रसाद का कहना है कि अमरजीत सिंह अपने क्षेत्र में एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के साथ ही अग्रणी समाज सेवक है। उनकी छवि धूमिल करने के लिए इस घटना में उनका नाम घसीटा गया है। उन्होंने कुसमुंडा पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा बिना छानबीन किए विभिन्न धाराओं के तहत पार्षद अमरजीत सिंह का नाम मारपीट की घटना में शामिल किया गया है। महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि हमने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि की छवि खराब करने वालों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है.