Saturday, April 19, 2025
कोरबा न्यूज़

एसईसीएल मुख्यालय में मनाया गया “वर्ल्ड डे फॉर सेफ़्टी एण्ड हेल्थ एट वर्क”

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के एसईसीएल मुख्यालय में “वर्ल्ड डे फॉर सेफ़्टी एण्ड हेल्थ एट वर्क” मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने कंपनी में सुरक्षा की कार्य संस्कृति को पोषित व समुन्नत करने के उद्देश्य से मिशन सुदेश की घोषणा की.
घोषित किए गए मिशन सुदेश के अवयव हैं SUDESHH – Sustainable Development, Environment, Safety, Health, and Hygiene
मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा एक कार्यशाला, एक आदत, एक कार्य संस्कृति है। कार्यक्रम में इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे.