अभिनव शैक्षणिक अभ्यास के लिए फिरोजा खान का किया गया सम्मान
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
अभिनव शैक्षणिक अभ्यासों के लिए जिले के शासकीय प्राथमिक शाला की शिक्षक फिरोजा खान को विद्या अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है.
विद्या अमृत महोत्सव कार्यक्रम रायपुर स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में आयोजित हुआ। फिरोजा खान के अलावा जिले से प्राथमिक शाला सरईसिंगार की शिक्षक वसुंधरा कुर्रे एवं प्राथमिक शाला सराईपाली के शिक्षक हरिश्चंद्र जायसवाल भी सम्मानित हुए। वर्तमान में शासकीय प्रथमिक शाला, भाठापारा, संकुल अयोध्यापुरी में पदस्थ फिरोजा खान द्वारा नवाचारों के माध्यम से छात्रों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास में सहभागिता दी जा रही है। फिरोजा खान भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा की फ्लॉक लीडर भी हैं। विद्या अमृत महोत्सव कार्यक्रम हेतु राज्य से आमंत्रित लगभग 5000 शैक्षिक वीडियो में से प्राथमिक तौर पर दीक्षा एप में अपलोड किए गए प्रमुख 15 वीडियो का चयन किया गया था.
एससीईआरटी रायपुर के संचालक राजेश राणा, अतिरिक्त संचालक डा. निशी भाम्बरी, उप संचालक पुष्पा किस्पोट्टा, अल्का पंडा द्वारा सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। तीन शिक्षकों के विद्या अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित होने पर डाइट के प्राचार्य रामहरि सराफ ने कहा कि जिले में नवाचारों पर बेहतर कार्य हो रहा है। फिरोजा खान ने कहा कि डाइट प्राचार्य श्री सराफ एवं प्रधानपाठक जगती हालदार के मार्गदर्शन में किए अभिनव शैक्षणिक अभ्यास के परिणाम स्वरूप राज्य स्तर पर सम्मानित होने का अवसर मिला,
