कुछ ही देर में कांग्रेस में शामिल होंगे नेता नंदकुमार साय, मुख्यमंत्री श्री बघेल की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता
रायपुर/ आकाशवाणी.इन
भाजपा के पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। अब कुछ ही देर में नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में सदस्यता लेंगे। जिसको लेकर राजीव भवन में हलचल तेज हो गई है.
जानकारी के अनुसार नेता नंदकुमार साय 10:30 बजे राजीव भवन पहुंचेंगे। जिसके बाद वे कांग्रेस में सदस्यता लेंगे। नंदकुमार साय सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। PCC चीफ मोहन मरकाम समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है। मेरी गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है जिससे मैं बहुत आहत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपना इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह करते हुए कहा है कि बहुत गहराई से विचार करने के बाद मैंने बीजेपी में अपने सभी पद और पार्टी की प्राथमिकता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है.
