IPL में अवैध सट्टा खेलने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
30 अप्रैल को सीएसईबी चौकी पुलिस पेट्रोलिंग एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि टी.पी. नगर क्षेत्र में स्थित मोबाइल दुकान का मैनेजर आईपीएल क्रिकेट मैच में रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी एवं चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर मौके पर रेड कार्यवाई करते उस व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैच में जुआ खेलना स्वीकार किया। जिसके कब्जे में रखें वनप्लस मोबाइल को चेक करने पर आईपीएल क्रिकेट मैच में पंजाब और चेन्नई के बीच हो रहे मुकाबले में पंजाब के टीम के पक्ष में 10000(दस हजार) का गजानन 365 एप पर जुआ खेलना पाया गया। साथ ही बैलेंस 59893 रूपये आईडी में जमा होना पाया गया। आरोपी के विरुद्ध 07 जुआ अधिनियम का अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है.
