भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस की प्रदेश सरकार को जनता सबक सिखाएगी: भाजपा
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
भाजपा ने गुरुवार को दो हजार करोड़ के शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए निहारिका शराब दुकान के सामने धरना-प्रदर्शन किया। भाजपा ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस की प्रदेश सरकार को जनता सबक सिखाएगी.
पूर्व गृह मंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा कि शराब घोटाले के खुलासे से कांग्रेस सरकार की पोल खुल गई है. बजट अनुमान के आंकड़े से भी प्रतीत हो चुका है कि राजस्व के कारोबार में सुनियोजित खेल चल रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि महिलाओं से पूर्ण शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस इसी से अवैध कमाई कर रही है.अनवर ढेबर को इस घोटाले का सरगना बना दिया है. जिसने वसूली की राशि ऊपर तक पहुंचाई है. पूर्व संसदीय सचिव और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन ने कहा कि जब से ईडी ने छापेमारी शुरू की है आबकारी राजस्व में इजाफ़ा होना इस बात की तस्दीक है कि चार साल में घोटाला हुआ है. पूर्व महापौर जोगेश लांबा और ज्योति नंद दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। इस मौके पर अशोक चावलानी, पवन गर्ग, गोपाल मोदी, हितानंद अग्रवाल, संतोष देवांगन आदि मौजूद थे.
