Monday, April 28, 2025
Latest Newsकोरबा न्यूज़

हाल “ए” हॉस्पिटल: अस्पताल में घंटों तक बिजली गुल, गम्भीर रूप से घायल मरीज़ अंधेरे में एक्सरे मशीन के नीचे लेटा रहा

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था का आलम इस कदर गहराया है कि शुक्रवार दोपहर हुई हल्की बारिश में ही 2:45 में बिजली गुल हो गई. बिजली बंद होने से एक्सरे विभाग सहित अन्य स्थानों पर अंधेरा छाया रहा. अंधेरे में मरीज़ ज़मीन पर बैठ कर लाइट आने का घँटों इंतजार करते रहे. लाइट बंद होने से एक्सरे मशीन भी घँटों बंद रहा.

मरीजों के अनुसार वार्ड व आपातकालीन स्थानों पर इनवर्टर से बिजली आपूर्ति किया जाता है. वहीं अस्पताल के अन्य विभागों जैसे एक्सरे, स्त्री रोग, सभी सेवाएं घंटों बंद रही. और जिन मरीजों ने एक्सरे के लिए पैसे देकर पर्ची कटा ली थी उन्हें दूसरे दिन सुविधा देने की बात कही गई.

आज भी कुर्सी (बैंच) कमी की वजह से ज़मीन में बैठकर अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं लोग

आप जिला चिकित्सालय जाएंगे तो देखेंगे कि बैठने की व्यवस्था नही होने की वजह से एक्सरे कराने पहुंचे मरीज़ ज़मीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं.

गंभीर रूप से घायल युवक जिसका एक्सरे नही पूरा नही हो सका.

ये वो गम्भीर रूप से घायल मरीज़ है जिसकी बारी आई तो लाइट बंद हो गई और मरीज का एक्सरे पूरा नही हो सका. ऐसी स्थिति में लाइट  इंतज़ार करते घंटों मरीज को एक्सरे मशीन के नीचे लेटे रहना पड़ा. ऐसी आधी अधूरी सुविधा से आम जनता को काफी दिक्कत हो रही है.