गैस सिलेंडर में लगी आग, जल उठा किचन
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिले में दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी निवासी विकास यादव के घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें तेज थी जिसे देख घर के लोग घबरा गए और सभी घर से बाहर निकल गए. जानकारी के अनुसार इस घटना में घर के एक सदस्य का बाल आग में झुलस गया किचन का प्लेटफार्म और वहाँ रखे समान में भी आग लग गई थी. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर में लगी आग को बुझाया. सिलेंडर में आग किस वजह से लगी इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नही मिल सकी.
अग्निशमन टीम में शामिल अधिकारी जीपी पनारिया एवं स्टॉप विकास यादव, ओम आदित्य, बृजेश कुशवाहा, किरित दास, संतोष साहू, तुषार साहू, एवं वाहन चालक मोहम्मद शाहिद मेमन ने गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाया. घटना बीते रविवार 21 मई की दोपहर की बताई जा रही है.
