Saturday, April 19, 2025
Uncategorized

थाना प्रभारी पर लागाया दुष्कर्म का आरोप फिर लिया वापस, कहा- दूसरे के बहकावे में आकर ऐसा किया

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

विकलांग महिला ने थाना प्रभारी पर सूने स्थान में लेजाकर कार में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। महिला ने एसपी के समक्ष शिकायत पत्र भी प्रेषित किया था। साथ ही कार्रवाई में जरूरत के अनुसार साक्ष्य के रूप में सीडी, मोबाईल चेटिंग एवं रिकार्डिंग प्रस्तुत करने की बात भी कही है। कुछ समय बाद महिला ने दुष्कर्म की शिकायत को वापस ले लिया है। महिला ने एसपी को लिखित में बयान दिया है कि भावावेश तथा दूसरे के बहकावे में आकर ऐसा किया था। शहर में इस बात की चर्चा है कि आखिर महिला ने अधिकारी पर दुष्कर्म जैसा संगीन आरोप लगाने के बाद उसे वापस क्यों ले लिया हैै।
महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि विगत 5 नवंबर 2022 को पूर्व थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के विरूद्ध जबरन दुष्कर्म करने, छेड़छाड़ व गाली गलौच तथा जान से मारने का आरोप लगाया था। मेरे द्वारा उक्त शिकायत भावावेश एवं दूसरे के बहकावे में आकर बिना सोचे समझे शिकायत की गई थी। हमारे बीच बिना किसी दबाव के पटाक्षेप हो चुका है। मैं अपनी शिकायत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करवाना चाहती हूं। अतः मेरे द्वारा की गई शिकायत को नस्तीबद्ध करने की कृपा करें।