बालको कर्मचारी संघ द्वारा संगठन को मजबूत करने कार्यशाला आयोजित
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
संगठन को मजबूत करने बालकों कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में बुधवार एल-20 की कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम जायसवाल थे। जिन्हें राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व मिलने पर बालकों कर्मचारी संघ की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष शरद नायर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजीव शरद शर्मा एवं जिला मंत्री नवरतन बरेठ के समक्ष ही बालकों के नियमित लगभग 50 कर्मचारियों ने बालकों कर्मचारी संघ भामसंद्ध की सदस्यता ग्रहण की.
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलाल चंद्रा एवं मंच का संचालन महासचिव हरीश सोनवानी द्वारा की गयी. सभी नव प्रवेशी साथियों का स्वागत भगवा गमछा एवं पुष्प भेट कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे.
