Monday, April 21, 2025
NTPCकोरबा न्यूज़

एनटीपीसी कोरबा ने ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2023’ के तहत एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान.

कोरबा/आकाशवाणी.इन

भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनटीपीसी कोरबा द्वारा दिनांक 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया हैं। 16 मई को बी. रामचंद्र राव, प्रोजेक्ट प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने शपथ ली थी.अनूप मिश्रा महाप्रबंधक परियोजना के नेतृत्व में 24 मई को एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित बाजार परिसर को साफ-सफाई की गयी और साथ ही एनटीपीसी में नियोजित सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण ग्लोब्स, मास्क इत्यादि वितरीत किया गया.अनूप मिश्रा महाप्रबंधक परियोजना ने इस अवसर पर बताया कि बी. रामचंद्र राव परियोजना प्रमुख के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी कोरबा में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भित्ति चित्रण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जो छात्र-छात्राएं बेहतरीन चित्रण करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा.इस स्वच्छता अभियान में अनूप मिश्रा, महाप्रबंधक परियोजना, मधुर एस, महाप्रबंधक ओ एंड एम, ललित रंजन मोहंती, महाप्रबंधक संचालन, अंबर कुमार, महाप्रबंधक ऐश डाइक व्यवहार, प्रभात राम, ऊपरी महाप्रबंधक मानव संसाधन और अन्य अधिकारी वरिष्ठ कर्मचारीगण, भारतीय मजदूर संघ से सुरेंद्र राठौर अध्यक्ष, एस के मंडल उपाध्यक्ष, रोहित खरे उपाध्यक्ष, धीरेंद्र कुमार सचिव और इंटक यूनियन के संस्करण सेंट्रल लीडर के.पी. चंद्र वंशी, विद्युत अध्यक्ष बी.एल. राठौर, उप महामंत्री जे.पी. पांडे, सी.वी. गजभिये, रामकुमार सोनीकर सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने इस कार्य में सहभागिता दी.