Monday, April 21, 2025
govtकोरबा न्यूज़

अधिवक्ता ममता दास नियुक्त हुईं उपभोक्ता फोरम सदस्य.

कोरबा/आकाशवाणी.इन

राज्य शासन ने जारी किये आदेश.

कोरबा जिले में अभिभाषक के रूप में कुशलता पूर्वक सेवाएं प्रदान कर चुकी तेज-तर्रार वरिष्ठ अधिवक्ता ममता दास को जो विभिन्न सामाजिक विषयों पर लगातार सक्रिय रहतीं हैं, उन्हें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जारी आदेश के अनुसार उपभोक्ता फोरम कोरबा का सदस्य राज्य सरकार ने नियुक्त किया है.

उनकी नियुक्ति से अधिवक्ता संघ में हर्ष व्याप्त है. विगत लगभग 5 माह से पूर्वक के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से उपभोक्ता फोरम का काम-काज लगातार बाधित रहा था। उनके साथ ही छत्तीसगढ़ में 12 महिला अधिवक्ताओं की नियुक्ति प्रदेश में की गई है.