Saturday, April 19, 2025
Crimeरायपुर

महिला की स्कूटी चोरी का मामला दर्ज.

रायपुर/आकाशवाणी.इन 

रायपुर शहर में महिला की स्कूटी चोरी का मामला सामने आया है.ये घटना डीडी नगर थाना का है.पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर ने पिड़ित महिला मिनाक्षी मांझी की डीडीनगर क्षेत्र में प्रोविजन दुकान के पास खड़ी जूपिटर स्कूटर को चोरी कर ले गया. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध कामय किया है और इस मामले में आगे जांच कर रही है.