Thursday, March 20, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़रायगढ़

मारवाड़ी युवा मंच का Health Awareness Day 31 मई को

खरसिया/आकाशवाणी.इन

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 31 मई को हेल्थ अवेयरनेस डे मनाया जा रहा है। जिसे लेकर मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल आगमन खरसिया में सोमवार को हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष ने मंच के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने तथा विभिन्न प्रकार के कंपटीशन गेम रखकर बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास करने की सलाह दी। वहीं मारवाड़ी युवा मंच और जागृति शाखा दोनों शाखाओं के मेंबरों के साथ मीटिंग रखी और मंच के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने सुझाव दिए। इस अवसर पर सामाजिक कार्य में अग्रणी मंडल 3 की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के सीनियर मेंबर सुशील डिंपल, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भरत अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, संदीप गुप्ता, रजनी-संतोष अग्रवाल, युवा मंच शाखा के कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जागृति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती भावना अग्रवाल, सचिव निधि अग्रवाल, प्रेमलता सुल्तानिया, उमा गोयल, लता अग्रवाल, रजनी झर्रा, संध्या लोहिया तथा सरिता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।