Sunday, March 23, 2025
CHATTISGARHधमतरी

CG BREAKING : NH में तीन गांव के लोगों ने किया चक्का जाम, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अमला

धमतरी/आकाशवाणी.इन

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। रायपुर-जगदलपुर NH30 पर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया। ग्रामीण सड़क से डिवाइडर हटाने की मांग कर रहे हैं। लगातार सड़क दुर्घटना होने के कारण ग्रामीणों ने सड़क से डिवाइडर हटाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

रायपुर जगदलपुर NH30 पर डिवाइडर हटाने की मांग को लेकर 3 गांव के लोग शामिल हुए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि इस डिवाइडर के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है, ​जिसे अब लगाम लगाना जरूरी हो गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग से डिवाइडर हटना इसलिए भी जरूरी है ताकि भारी वाहनों के चलने और तेज बारिश की वजह से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा और अधिक बढ़ जाता है जिसकी गंभीरता समझते हुए पुलिस और प्रशासनिक अमला ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से बात कर सड़क ​से डिवाइडर हटाने के लिए क्षेत्र की जनता के हित में विचार किया जा रहा है।