Monday, March 31, 2025
CHATTISGARHकोरबा न्यूज़

शीतल शरबत मंदिर में आ रही लोगों की भीड़ महापौर ने कांग्रेसियों के साथ पिलाया लोगो को शरबत

राहुल वर्मा-कोरबा/आकाशवाणी.इन

नवतपा में पांच दिन तक लगातार आंधी तूफान और बारिश के बाद छठवें दिन से भीषण गर्मी से लोग परेशान दिख रहे हैं, लेकिन कोरबा एक ऐसा शहर है जहां भीषण गर्मी के बाद भी सुबह से रात तक लोगों की हलचल बनी रहती है। भीषण गर्मी में भी यहां की सड़क में हमेशा भीड़ बनी रहती है, ऐसे में लोगों का गला सुखना भी लाजिमी है। कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सहयोग से शांति देवी मेमोरियल सोसायटी द्वारा शहर के बीचों-बीच जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने एवं कोसाबाड़ी चौक में शांति हीरो के सामने संचालित शीतल शरबत मंदिर इस भीषण गर्मी में शरबत से राहगीरों के दिलों दिमाग को शीतलता प्रदान कर रहे हैं। इन शीतल शरबत मंदिरों में राहगीरों की भीड़ को देखते हुए बीच-बीच में कांग्रेसजन लोगों को शरबत पिलाते दिख जाते हैं। बुधवार को महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व निगम सभापति संतोष राठौर, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बंटी शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी राहगीरों को शरबत वितरण में लग गये। यह कार्य ही ऐसा पुनित है कि मन करता है कि इस भीषण गर्मी में लोगों की सेवा करें। दोनों जगह शीतल शरबत मंदिर संचालित होने के साथ-साथ शीतल शरबत मंदिर का मोबाईल रथ भी शहर में घूम रहा है और हाट बाजार सहित अन्य सार्वजनिक एवं भीड़ वाले क्षेत्र में लोगों का गला तृप्त कर रहा है। बीते कुछ वर्षों से श्री अग्रवाल के सहयोग से यह पुनित कार्य लगातार जारी है।