Thursday, April 24, 2025
CHATTISGARHदंतेवाड़ा

मृदा हेल्थ, जैविक खेती कृषि अवशेष व जैविक खाद के संबंध में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

दंतेवाड़ा/आकाशवाणी.इन

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 30 मई से 5 जून तक पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाया जाएग, मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज रूपरेखा के तहत 02 जून को कृषि विभाग की ओर से मृदा हेल्थ व जैविक खेती कृषि अवशेषों के उपयोग पशु अपशिष्ट से जैविक खाद के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत लोगों को मृदा हेल्थ, जैविक खेती कृषि अवशेष व जैविक खाद के संबंध में जानकारी दी गई, और मृदा संरक्षण तथा जैविक खाद उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

विकासखंड गीदम अंतर्गत कारली, बड़े तुमनार, भैरमबंद में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इस संबंध में 3 जून को शिक्षा विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण के संबंध में ऑनलाईन समर कैम्प कार्यक्रम व युवा कानक्लेव सेमिनार का आयोजन होगा। ज्ञात हो कि 5 दिसम्बर को अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में 30 मई से 5 जून तक मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक दिन पर्यावरण संबंधित सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।