Tuesday, March 18, 2025
राष्ट्रीय समाचार

Breaking News: ओडिशा रेल हादसे से सदमे में पूरा देश: BJP ने 9 साल पूरे होने वाले सभी कार्यक्रम टाले, तमिलनाडु ने भी किया राजकीय शोक का ऐलान

ओडिशा/आकाशवाणी.इन

बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे को देखते हुए भाजपा ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने वाले सभी कार्यक्रम टाल दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट पोस्ट किया और विनाशकारी दुर्घटना पर अपना दर्द व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, यह बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाला है।

रेल मंत्री ने हादसे को लेकर कही ये बात

घटनास्थल पहुंचे रेल मंत्री ने कहा कि यह एक दर्दनाक हादसा है। रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव कार्यों में जुटी हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मुआवजे का कल एलान कर दिया गया था। हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है। साथ ही रेलवे सेफ्टी कमिश्नर भी घटनास्थल का दौरा करेंगे और इस बात की जांच करेंगे की हादसे की वजह क्या रही।