कोरबा में 1320 मेगावाॅट सुपर क्रिटिकल थर्मल पाॅवर प्लांट के कार्य का प्रधानमंत्री के हाथों हुआ शुभारंभ
आकाशवाणी.इन
15800 करोड़ की लागत से 660-660 मेगावाॅट की दो विद्युत इकाइयां स्थापित की जाएगीं
कोरबा 30 मार्च 2025.ऊर्जाधानी कोरबा के साथ प्रदेश के लिए आज का दिन बहुत उपलब्धि भरा रहा। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम में 1320 मेगावाॅट सुपर क्रिटिकल थर्मल पाॅवर प्रोजेक्ट के चैथे चरण की स्थापना के कार्य का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ। प्रधानमंत्री ने मोहभट्ठा बिलासपुर से वर्चुअल जुड़कर रिमोट दबाकर कार्य का श्रीगणेश किया. राज्यपाल महामहिम रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता को विभिन्न नवनिर्माण कार्यों के शुभारंभ, लोकार्पण एवं भूमिपूजन की बधाई दी.
इस उपलब्धि के साथ ही भविष्य में प्रदेश में जनरेशन कंपनी के ताप विद्युत संयंत्र से उत्पादित होने वाली बिजली की क्षमता 4160 मेगावाॅट हो जाएगी.अभी ताप संयंत्रों से उत्पादित बिजली की क्षमता 2840 मेगावाट है. जनरेशन कंपनी की अभी ताप एवं जल से कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 2978 मेगावाट है.
15800 करोड़ की इस परियोजना के कार्य शुभारंभ समारोह में कार्यपालक निदेशक (परियोजना) सीएल. नेताम, मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव एवं भेल के डीजीएम राजेश राव ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर देवों को आहूति प्रदान की. प्रबंध निदेशक एसके कटियार की अगुवाई में परियोजना का निर्माण विद्युत संयंत्र की उपलब्ध भूमि पर ही किया जा रहा है. सुपर क्रिटिकल थर्मल पाॅवर प्रोजेक्ट की 660 मेगावाॅट की दो इकाइयों का निर्माण भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) के सहयोग से किया जाएगा.इस अवसर पर भेल के 20 अभियंताओं की टीम उपस्थित रही.
कार्यक्रम में डीएसपीएम कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता संजीव कंसल, एबीवीटीपीएस मड़वा के मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया एवं पीजीटीआई कोरबा पूर्व के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा एवं रायपुर मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण समेत स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में कार्य शुभारंभ के साक्षी बने.
