Friday, April 18, 2025
CHATTISGARH

BREAKING NEWS:ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, शव को कचरा वाहन में पहुंचाया गया स्वास्थ्य केंद्र

आकाशवाणी.इन

सक्ती ,08अप्रैल 2025 जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है.यहां ट्रक के कुचलने से मोटरसाइकल सवार की मौके में दर्दनाक मौत हो गई है.घटना सुबह 10.30 बजे चंद्रपुर थाना क्षेत्र के लिमडीपा एच पी पेट्रोल पंप के पास की है.हादसे में नगर पंचायत चंद्रपुर में थाने के पीछे रहने वाले संजू सिंह ग पिता नरेश सिंह उम्र 41 वर्ष की मौत हो गई है.जो कोयला ईट का धंधा करता था.

आज 8 अप्रैल के सुबह अपने मोटर साइकिल में एचपी पेट्रोल पंप लिमडीपा से पेट्रोल भरा कर वापस अपने घर आ रहा था.इसी बीच सुबह 10.30 बजे रायगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को जबरदस्त ठोकर मार दी.जहां मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई.

वहीं हादसे के बाद मानवता को शर्मसार करने वाली सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां चंद्रपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक के शव को नगर पंचायत चंद्रपुर के कचरा गाड़ी में पोस्टमार्टम कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा गया.शासन प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही चंद्रपुर में यह पहली घटना नहीं है.कई बार एक्सीडेंटल शव को कचरा वाहन पर ही लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया जाता है. मृतक के रिश्तेदारों के द्वारा बताया गया कि चंद्रपुर पुलिस के द्वारा आनन फानन में नगर पंचायत चंद्रपुर की कचरा वाहन को लाकर शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.