BALCO ने ट्रांसजेंडर कर्मियों के लिए शिक्षा सहायता नीति लागू किया
आकाशवाणी.इन
बालको कंपनी ने ट्रांसजेंडर कर्मियों के लिए प्रगतिशील शिक्षा सहायता नीति को लागू किया है। इससे व्यवसायिक शिक्षा हासिल करने एक लाख रुपए वित्तीय राशि कंपनी की ओर से दी जाएगी। कंपनी की इस पहल का उद्देश्य शैक्षिक अंतर को कम करना और ट्रांसजेंडर कर्मियों के विकास के लिए नए रास्ते खोलना है.
शिक्षा सहायता योजना का लाभ18 महीने की सेवा अवधि पूरी कर चुके ट्रांसजेंडर कर्मियों को मिलेगा। समावेशी विकास के लिए लागू यह योजना सीखने और कौशल अर्जित करने का ट्रांसजेंडर कर्मियों को समान अवसर प्रदान करती है। बालको ने अपने विविधता, समानता और समावेशी चार्टर से कई पहल को संस्थागत रूप दिया है। इनमें लिंग पुनः निर्धारण नीति सर्जरी के लिए वित्तीय सहायता, विशेष अवकाश के साथ ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए आवास सहायता भी शामिल है। संगठन में स्वीकृति और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देने ही संवेदीकरण सत्र और सामुदायिक सहभागिता के विभिन्न कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित कर रही है। बालको कंपनी में सुरक्षाकर्मी सुमन ने कहा कि कंपनी की पहल से उसे लिंग पुनः निर्धारण नीति को चुनने का साहस और समर्थन मिला। आत्म-सम्मान का जीवन जीने का मौका दिया। अब शिक्षा नीति उसके बड़े सपने को साकार करने में मदद करेगी। बालको कंपनी के सीईओ राजेश कुमार ने कहा कि हमारे कंपनी की समावेशी संस्कृति केवल एक नीति नहीं है, बल्कि एक मूल्य है, जहां लिंग पहचान की परवाह किए बिना सभी को सीखने, बढ़ने और नेतृत्व करने के समान अवसर मिलते हैं.
