पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर कोरबा वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं
आकाशवाणी.इन
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर कोरबा वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह दिन प्रभु यीशु मसीह के बलिदान और उनके प्रेम, करुणा तथा क्षमा की भावना का प्रतीक है। गुड फ्राइडे हमें यह सिखाता है कि सच्चाई, धैर्य और मानवता के मार्ग पर चलना ही जीवन की असली दिशा है.
जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रभु यीशु ने समूची मानवता के कल्याण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, ताकि हम सभी एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सहानुभूति और सहयोग की भावना से जीवन यापन करें। उनका यह महान बलिदान आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सभी को आत्मचिंतन करते हुए अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लेना चाहिए.
जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा के सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस दिन को शांति, भाईचारे और सेवा के रूप में मनाएं। समाज में समरसता बनाए रखने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आएं। यही प्रभु यीशु के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
अपने संदेश में उन्होंने कामना की कि यह पावन अवसर सभी के जीवन में शांति, प्रेम और सद्भावना लेकर आए तथा समाज में भाईचारे की भावना को और अधिक सुदृढ़ करे.
