महुआ शराब की बिक्री पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाई, 38 लिटर शराब, 40 किलो लहान के साथ दो गिरफ्तार
आकाशवाणी.इन
कोरबा/ कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी आशा सिंह के मार्गदर्शन में 18/04/2025 को दीपमाला नागदेव आबकारी उपनिरीक्षक आबकारी वृत्त दर्री गेवरा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि भैरोताल मदिरा दुकान से मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही स्थित चौहान मोहल्ला में झाड़ियों के बीच छिपकर गणेशराम एवं कलेशिन महुआ शराब की बिक्री कर रहे हैं. जाँच मे सूचना सही पाई गई और आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाई की गई जिसमे गणेश राम चौहान के कब्जे से कुल 20 ली. महुआ शराब बरामद की गई। इसी तरह कुछ ही दूर मे कलेशिन बाई पति स्व रथराम चौहान के कब्जे से कुल 18 ली. महुआ शराब एवं 40 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया.
मामले में दोनों आरोपीयों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),34(2) 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय जेएमएफसी कटघोरा में पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है.
उपरोक्त कार्यवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक संजय गुप्ता, वाहन चालक सुखदेवन दिवाकर का सराहनीय योगदान रहा.
