Monday, April 21, 2025
कोरबा न्यूज़

कोरबा पुलिस की कार्रवाई: अवैध पार्किंग पर कसा शिकंजा

आकाशवाणी.इन

कोरबा,21 अप्रैल  कोरबा पुलिस ने शहर में अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर “नो पार्किंग” स्थलों पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की.इस दौरान 72 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और 21,600 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया.

पुलिस ने टीपी नगर, राताखार, सीएसईबी चौक और ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई की.पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर के अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जाएगी.

कोरबा पुलिस की अपील

कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें और “नो पार्किंग” क्षेत्रों में वाहन खड़ा करने से बचें.अवैध पार्किंग से न केवल यातायात प्रभावित होता है.बल्कि आपातकालीन सेवाओं के लिए भी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

पुलिस ने कहा कि नागरिकों का छोटा सा सहयोग शहर को जाममुक्त और सुरक्षित बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.कोरबा पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हमेशा तत्पर है.