KORBA: यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े 72 वाहनों से वसूले 21600 हजार रुपए
आकाशवाणी.इन
यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की। इसके तहत 72 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 21600 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस के मुताबिक आमजन की लगातार मिल रही शिकायत के बाद दो दिनों के भीतर शहर के टीपीनगर, राताखार, सीएसईबी चौक, ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर अभियान चलाया गया। कार्रवाई के साथ ही कोरबा पुलिस ने अपील की कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। लोग अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग पर ही खड़ा करें व नो पार्किंग जैसे प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहन खड़ी न करें। यातायात पुलिस प्रभारी आईपीएस रविन्द्र मीना के मुताबिक अवैध पार्किंग न केवल सामान्य यातायात को बाधित करती है, बल्कि एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत अन्य आपातकालीन सेवाओं के संचालन में भी गंभीर अड़चन उत्पन्न कर सकती है.
