12 गाइडर्स ने जलकी में आयोजित एडवेंचर- हाइक कैम्प में की भागीदारी
आकाशवाणी.इन
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय का आयोजन
कोरबा, 25 अप्रेल.भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा गाइडर्स के लिए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर हाइक, व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर आयोजित किया गया.इस कैम्प मेंं कोरबा जिले से 12 गाइडर्स (महिला शिक्षक) ने भागीदारी की.
22 से 24 अप्रेल, 2025 तक राज्य स्तरीय एडवेंचर हाइक, व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर महासमुंद जिले के ग्राम जलकी स्थित अलोहा रिसोर्ट में आयोजित किया गया. इस शिविर में कोरबा जिले से गाइडर्स (महिला शिक्षक) पूर्णिमा भट्टाचार्य, शशिकला सोनी, रेणु श्रीवास्तव, नमिता कड़वे, अनिता खलखो, भारती पाल, सावित्री पुलस्त, आसमा कुरैशी, सविता लता, ममता सोनवानी, स्नेहा डडसेना, डिम्पल सिंह ने भाग लिया.जिला स्तरीय दल का नेतृत्व पूर्णिमा भट्टाचार्य ने किया.भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में आयोजित कैम्प में कोरबा जिले के अलावा बिलासपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर चांपा, कबीरधाम, दुर्ग, धमतरी जिले से गाइडर्स भी सम्मिलित हुईं.कुल 77 गाइडर्स का राज्य स्तरीय नेतृत्व डीओसी, सक्ती रंजिता राज एवं डीओसी, धमतरी हीना भेंसले ने किया.
गाइडर्स ने साहसिक गतिविधियों के तहत जिपलाइन, जायंट स्विंग, रोप ब्रिज, मंकी ब्रिज, टायर वाल क्लाइम्बिंग का लुत्फ उठाया.सिरपुर में ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले स्थल लक्ष्मणेश्वर, गंधेश्वर और शिव मंदिर का दर्शन करते हुए जानकारी प्राप्त की.पौली गार्डन सहित अन्य स्थानों का भी जायजा लिया गया.कैम्प फायर के दौरान गाइडर्स ने सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया.
