श्रीनगर में मृतकों को अमित शाह ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
आकाशवाणी.इन
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
मृतकों के शव श्रीनगर पुलिस मुख्यालय में रखे गए थे.
ताबूतों को देख सभी की आंखें नम थीं। गृह मंत्री ने ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित किया। गृह मंत्री यहां से घायलों से मिलने के लिए अस्पताल जाएंगे। वहीं, सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़ स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर ही बैठक कर हमले की जानकारी ली। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
जम्मू-श्रीनगर में भारी विरोध-प्रदर्शन
इस क्रूर एवं जघन्य आतंकी हमले का विरोध देश में हर तरफ हो रहा है। श्रीनगर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जम्मू में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों में भारी आक्रोश है। इस बीच, खबर यह भी है कि पहलगाम के बैसारण घाटी को खून से लाल करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। इनकी संख्या छह थी और ये घुसपैठ कर भारत में दाखिल हुए थे। रिपोर्टों के मुताबिक इनके पास बॉडी कैमरा भी था। समझा जाता है कि आतंकवादी हमले का वीडियो जारी कर सकते हैं.
यह मानवता का कत्लेआम-रैना
हमले की निंदा करते हुए भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा कि ‘पहलगाम में आतंकी हमला मानवता का कत्लेआम है। कश्मीर को खून से रंगा गया है। पाकिस्तान और आतंकियों को इस बार भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पहलगाम में जिन बेगुनाहों का खून बहा है उसका बदला लिया जाएगा.
पहलगाम के लिए रवाना हुई NIA की टीम
इस बीच, एनआईए की एक टीम को एक महानिरीक्षक (आईजी) के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित पहलगाम के लिए रवाना किया गया है। सूत्रों ने बताया कि टीम पहलगाम के लिए रवाना हो गई है, जहां वह मंगलवार को हुए नृशंस आतंकवादी हमले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस को सहायता प्रदान करेगी। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर देश के विभिन्न भाग से आए पर्यटक थे। आतंकवादियों ने उन पर्यटकों पर गोलियां चलाईं जो पहलगाम के बैसरन में भोजनालयों के आसपास घूम रहे थे, खच्चरों पर सवारी कर रहे थे या पिकनिक मना रहे थे। अपनी मनोरम सुंदरता के कारण इस जगह को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है.
